trendingVideos1zeeHindustan2862658
Videos

सच हो गई बाबा वेंगा की 25 साल पुरानी भविष्यवाणी? रूस में महाविनाशक भूकंप के बाद सुनामी का कहर

क्या एक भविष्यवाणी दुनिया को तबाह कर सकती है? रूस के कामचटका में 8.8 की तीव्रता वाले महाविनाशक भूकंप और उसके बाद उठी सुनामी की लहरों ने इसी सवाल को फिर से जिंदा कर दिया है. 12 देशों में हाई अलर्ट जारी है और दुनिया भर में दहशत का माहौल है. यह सिर्फ एक प्राकृतिक आपदा नहीं है, बल्कि यह उस भविष्यवाणी की ओर इशारा है जो 'जापान की बाबा वेंगा' कही जाने वाली रियो तात्सुकी ने दशकों पहले की थी. इस वीडियो में देखें पूरा खुलासा... रूस में 8.8 तीव्रता के भूकंप ने कैसे तबाही मचाई? 13 फीट ऊंची लहरों ने कैसे सब कुछ निगल लिया? कौन हैं रियो तात्सुकी और उनकी 2025 की भविष्यवाणी क्या थी? कैसे उनकी पिछली भविष्यवाणी ने 18,000 लोगों की जान ले ली थी. जब धरती कांप रही थी, तब ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर कैसे जान बचा रहे थे. क्या यह सिर्फ टेक्टोनिक प्लेटों का खिसकना है या प्रकृति का कोई गहरा संकेत? इस खौफनाक तबाही और रहस्यमयी भविष्यवाणी की पूरी कहानी देखें.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More