देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुए इस संवैधानिक पद के लिए चुनाव की तारीखें आ गई हैं. पर क्या आप जानते हैं कि इस चुनाव में आप और हम वोट नहीं डालते? तो फिर भारत के उपराष्ट्रपति को चुनता कौन है और यह चुनाव राष्ट्रपति चुनाव से कितना अलग है? इस वीडियो में हमने आसान भाषा में समझाया है कि कौन डालता है वोट? जिसका जवाब है- लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद... दूसरा सवाल है कैसे होती है वोटिंग? जिसका जवाब है- EVM नहीं, बैलेट पेपर और 'सिंगल ट्रांसफरेबल वोट' सिस्टम होता है. स्पेशल पेन' का राज- क्यों एक खास पेन का इस्तेमाल न करने पर वोट रद्द हो जाता है? व्हिप क्यों नहीं होता जारी? पार्टियां अपने सांसदों को वोट देने के लिए क्यों मजबूर नहीं कर सकतीं? चुनाव की तारीखें- नॉमिनेशन से लेकर वोटिंग और नतीजों तक का पूरा कैलेंडर आपको इस वीडियो में देखने को मिलेगा. 9 सितंबर को देश को नया उपराष्ट्रपति मिलेगा. उससे पहले इस पूरी दिलचस्प चुनावी प्रक्रिया को समझिए.