विमान हादसे पर पूर्व पायलट और विमानन विशेषज्ञ मीनू वाडिया ने एक गहरा तकनीकी विश्लेषण प्रस्तुत किया है. उन्होंने बताया कि हादसे का एक संभावित कारण 'स्क्वॉट स्विच' (Squat Switch) में आई गड़बड़ी हो सकती है, जिसकी वजह से टेक-ऑफ के बाद विमान का गियर ऊपर नहीं जा सका और फ्यूल सप्लाई में बाधा आई हो. मीनू वाडिया ने यह भी बताया कि विमान के RAT (Ram Air Turbine) का अपने आप खुल जाना इस बात का संकेत है कि दोनों इंजन फेल हो गए थे. उन्होंने बाहरी हस्तक्षेप की आशंका पर कहा कि जानकार इंजीनियर्स द्वारा कंप्यूटर सिस्टम को मैनिपुलेट किया जा सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी. इस वीडियो में आपको समझाते हैं कि 'स्क्वॉट स्विच' क्या होता है, ब्लैक बॉक्स से कैसे सच सामने आएगा और इस हादसे के पीछे की पूरी तकनीकी वजह क्या हो सकती है.