नटवर लाल की कहानियां तो सुनी होंगी, लेकिन गाजियाबाद में एक ऐसे धोखेबाज का पर्दाफाश हुआ है जिसने 'फर्जी देश' बनाकर उसका 'नकली दूतावास' तक खोल दिया. हर्षवर्धन जैन नाम का यह शख्स खुद को 'राजदूत' बताकर, पीएम मोदी के साथ एडिट की गई तस्वीरों का इस्तेमाल कर लोगों को करोड़ों का चूना लगा रहा था. इस वीडियो में इस पूरे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश देखिए. आपको बताते हैं कि 'वेस्ट आर्कटिका' और 'लोदोनिया' जैसे फर्जी देशों का नकली दूतावास कैसे काम करता था. ये भी जानिए कि UP STF ने गाजियाबाद के कवि नगर में छापा मारकर क्या-क्या बरामद किया. नकली राजनयिक प्लेट, झंडे, बोर्ड. यह कहानी साबित करती है कि आज की दुनिया में धोखा देने वालों की कोई सीमा नहीं है.