क्या आपने कभी सोचा है कि कारगिल युद्ध में भारत मां के जिन वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दे दी, उनके परिवार वाले आज उन्हें याद करके क्या सोचत होंगे? राष्ट्र उनके साहस को नमन करता है. कारगिल विजय के 26 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, कारगिल युद्ध के उन वीरों के परिवारों के साहस को पूरा देश नमन करता है, उनका सम्मान करता है, जिनकी वीरता और बलिदान हर भारतीय की धड़कन में बसा हुआ है.