Tokyo Plane Fire: जापान के टोक्यो के हानेडा हाईवे अड्डे पर दो विमानों में टक्कर के बाद आग लग गई. 379 यात्रियों और चालक दल को निकाला गया जबकि रनवे पर पहले से मौजूद विमान से पांच शव पाए गए हैं. बता दें कि यात्री विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर खड़े एक विमान से टकराया था.