Operation Bhediya: UP के Bahraich में भेड़ियों का आतंक (Wolves Attack) जारी है. Forest Department तीन भेड़ियों को पहले ही पकड़ चुका था. चौथा भेड़िया गुरुवार की सुबह पकड़ा गया है. मार्च से लेकर अब तक 9 लोगों की जान इन भेड़ियों ने ले ली है. जिनमें 8 बच्चे और 1 महिला शामिल हैं.