trendingVideos1zeeHindustan2851233
Videos

आर्मी चीफ ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिया बड़ा संदेश, डूरंड कप को जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कही ये बड़ी बात

जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सेनाध्यक्ष ने डूरंड कप में भाग ले रही सभी टीमों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं. देश के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लबों और सशस्त्र बलों की टीमों द्वारा हर वर्ष खेले जाने वाला यह टूर्नामेंट, इस वर्ष अपने 134वें संस्करण में Nepali Army और Malaysian Armed Forces की टीमों की भी मेज़बानी कर रहा है. राष्ट्रीय एकता और समरसता का प्रतीक डूरंड कप इस वर्ष कुछ नई टीमों को भी प्रतिस्पर्धा का अवसर प्रदान कर रहा है; जिनमें 1 लद्दाख एफ सी, साउथ यूनाइटेड एफ सी, डायमंड हार्बर एफ सी, कार्बी आंगलोंग मॉर्निंग स्टार एफ सी और नामधारी एफ सी शामिल हैं.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More