सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हे ने 500 रुपये के नोटों से बनी 'जंबो' माला पहनी है जिसकी लंबाई हैरान कर रही है. लेकिन माला की लंबाई से ज्यादा इस माला की पूरी कीमत है. दरअसल दूल्हे ने जो माला पहनी है उसकी कुल कीमत 20 लाख रुपये थी.