Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के व्यास जी के तहखाने में जिला जज के आदेश के बाद एक तरफ पूजा-अर्चना शुरू हो गई है. आम भक्तों की भी भारी भीड़ जुटने लगी है. लोग वहां भजन-कीर्तन भी करने लगे हैं. वहीं दूसरी ओर कोर्ट के इस फैसले से मुस्लिम पक्ष नाराज है. मस्जिद की देखरेख करने वाली अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने शुक्रवार को जुमे के दिन बंद का ऐलान किया है.