हाथरस हादसे की घटना के बाद से मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर लापता है और घर नहीं लौटा है मधुकर के परिवार के सदस्य भी लापता हैं. बता दें मधुकर बाबा का खास आदमी है और कार्यक्रम का मुख्य आयोजक भी है. पुलिस ने रखा है 1 लाख का इनाम. देवप्रकाश के वकील एपी सिंह ने बताया मधुकर अस्पताल में भर्ती है.