कारगिल विजय दिवस 2025 से पहले हम ऐसे शूरवीरों को याद कर रहे हैं, जिन्होंने देश की आन बान शान कम नहीं होने दी और अपनी जान की बाजी लगा दी. ये कहानी 5 जुलाई 1999 की है, जब टाइगरहिल की लड़ाई में 18 ग्रेनेडियर्स के हवलदार मदल लाल ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया. उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया. उन्होंने टाइगर हिल की लड़ाई के दौरान दुश्मनों के खिलाफ बहादुरी और निडरता से लड़ाई लड़ी. उनकी निडर भावना आज भी टाइगरहिल की बर्फीली ऊंचाइयों पर छाई हुई है. इस वीडियो में उनकी बहादुरी से जुड़ी कुछ अहम पहलु देखिए.