कारगिल युद्ध के दौरान इंडियन आर्मी के जवानों ने जबरदस्त साहस का परिचय दिया. इस बीच टाइगर हिल की निर्दयी चोटियों की छाया में, भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान अदम्य वीरता की एक गाथा गढ़ी. खतरनाक इलाकों और अथक बाधाओं को धता बताते हुए, हमारे योद्धाओं ने आग उगलते दिलों के साथ ऊंचाइयों पर धावा बोला, कच्चे साहस और अटूट इच्छाशक्ति के जरिए जीत हासिल की. उनकी शानदार जीत को देखिए.