भारतीय नौसेना रूस में नवीनतम स्टील्थ फ्रिगेट तमाल को शामिल करने के लिए तैयार है.आईएनएस तमाल का कमीशन समारोह आज यानी 01 जुलाई 2025 को है. इस युद्धपोत का आदर्श वाक्य, 'सर्वदा सर्वत्र विजय' (हमेशा हर समय विजयी) है. ये वाक्य हर मिशन में परिचालन उत्कृष्टता के लिए भारतीय नौसेना की अमर प्रतिबद्धता को दर्शाता है. "तमाल" नाम का यह जहाज पिछले दो दशकों में रूस से शामिल किए गए क्रिवाक श्रेणी के फ्रिगेट की श्रृंखला में आठवां है. तमाल तुशील श्रेणी का दूसरा जहाज है, जो अपने पूर्ववर्तियों तलवार और तेग श्रेणियों के उन्नत संस्करण हैं, जिनमें से प्रत्येक में तीन जहाज हैं. इस वीडियो में इससे जुड़ी खास बातें देखिए.