क्या आप जानते हैं कि भारतीय सेना के जवानों को एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) और मोर्टार के सटीक फायरिंग की ट्रेनिंग कहां मिलती है? देश को योद्धा कहां तैयार किए जाते हैं? महू के इन्फैंट्री स्कूल में जवानों की ट्रेनिंग बहुत ही कठिन और व्यापक होती है. इस स्कूल में भारतीय सेना के लिए पैदल सेना के जवानों को प्रशिक्षित होते हैं. ट्रेनिंग के दौरान, जवानों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेना पड़ता है. ड्रोन ऑपरेटिंग के साथ-साथ जवानों को यहीं मोर्टार चलाने की ट्रेनिंग मिलती है. इस वीडियो में देखिए, कैसे फौलादी योद्धा तैयार होते हैं.