trendingVideos1zeeHindustan2858656
Videos

Hulk Hogan की मौत कैसे हुई? जानें रिंग के बाहर की वो कहानी जिसने उन्हें बर्बाद कर दिया

एक नाम जिसने रेसलिंग को घर-घर पहुंचा दिया- Hulk Hogan... 80 और 90 के दशक का वो हीरो, जिसकी 'Hulkamania' ने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया था. लेकिन रिंग के बाहर की कहानी बिल्कुल अलग थी. चमकती शोहरत के पीछे एक ऐसा अंधेरा था जिसने उनकी पूरी विरासत पर दाग लगा दिया. यह कहानी है रेसलिंग के सबसे बड़े हीरो के सबसे बड़े विलेन बनने की। इस वीडियो में हम जानेंगे. कैसे बेटी की दोस्त के साथ अफेयर ने उनका परिवार बिखेर दिया. वो एक लीक टेप जिसने उनकी इज्जत को तार-तार कर दिया. वो एक ऑडियो क्लिप जिसकी वजह से उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम से निकाल दिया गया. बेटे का जेल जाना और बेटी के साथ अजीब तस्वीरों पर उठे सवाल. कैसे उनके अहंकार ने रेसलिंग की दुनिया में उनके कई दुश्मन बना दिए. क्या वाकई 71 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हुई या कहानी कुछ और है? यह कहानी सिर्फ एक रेसलर की नहीं, बल्कि एक चेतावनी है कि कैसे शोहरत और अहंकार एक महान सितारे को भी अर्श से फर्श पर ला सकते हैं. Hulk Hogan की इस अनकही और विवादास्पद कहानी को जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More