Shubhanshu Shukla: भारत के लिए गर्व का क्षण है. भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सफलतापूर्वक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पहुंच गए हैं. 41 साल बाद किसी भारतीय ने अंतरिक्ष में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, जिससे पूरे देश में खुशी की लहर है. यह मिशन सिर्फ एक अंतरिक्ष यात्रा नहीं, बल्कि भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission 2027) की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और इसे भारत के लिए एक गौरवशाली क्षण बताया. इस वीडियो में देखें भारत के अंतरिक्ष में बढ़ते कदमों की पूरी कहानी.