कारगिल विजय दिवस 2025 इस महीने की 26 जुलाई को मनाया जाएगा, लेकिन इस युद्ध से जुड़ी ढ़ेरों वीर गाथाएं हैं. इन्हीं में से एक है 30 जून 1999 को Pt4812 की लड़ाई. लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव सिंह जामवाल के नेतृत्व में 12 जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री ने कारगिल युद्ध के दौरान दुश्मन की सप्लाई लाइंस को काटने का संकल्प लिया. जिसके लिए दुश्मनों के मजबूत कब्जे वाले Pt 4812 और आस-पास के अहम जगहों पर एक साहसी हमला किया. कैप्टन कीशिंग क्लिफोर्ड नोंग्रम, महावीर चक्र (पी) ने भारी बाधाओं का सामना करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया और इस विशेषता पर फिर से कब्ज़ा कर लिया गया. इससे ये मालूम चलता है कि साहस ही दिल का सच्चा कवच है. नीचे देखिए उस वीरता का वीडियो...