इतिहास के पन्नों से निकले एक जवाब ने आज की राजनीति में भूचाल ला दिया है. जब डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत को रूसी तेल खरीदने पर धमकी दे रहे थे, तब भारतीय सेना (Indian Army) की पूर्वी कमान ने 1971 का एक पुराना अखबार पोस्ट करके अमेरिका को उसका दोहरा चेहरा याद दिला दिया. यह पोस्ट सिर्फ एक पुरानी कटिंग नहीं, बल्कि एक तीखा कूटनीतिक संदेश है. 1971 में कैसे अमेरिका, पाकिस्तान को हथियार देकर भारत के खिलाफ युद्ध में मदद कर रहा था, और आज कैसे खुद रूस से व्यापार करते हुए भारत को ज्ञान दे रहा है. इस वीडियो में हम इस पूरे मामले की परतें खोल रहे हैं. क्या है भारतीय सेना का 1971 वाला "ऐतिहासिक" पोस्ट? ट्रंप ने भारत को क्या धमकी दी थी? कैसे अमेरिका और यूरोप खुद रूस से अरबों का व्यापार कर रहे हैं? पाकिस्तान पर अमेरिका क्यों है मेहरबान? भारत का मुंहतोड़ जवाब और "नए भारत" का उदय.