भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित THINQ 2025 एक राष्ट्रीय स्तर की क्विज़ प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य युवाओं को ज्ञान, रणनीति और देशभक्ति से जोड़ना है. इस वर्ष की थीम "महासागर" है, जो समुद्री शक्ति और अन्वेषण की भावना को दर्शाती है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी indiannavythinq.in पर जाकर 31 अगस्त 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं.