भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिज़ाइन ब्यूरो का ऐतिहासिक सफर पूरी दुनिया के सामने है, जो हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा करने में अहम भूमिका निभाता है. युद्धपोत डिज़ाइन ब्यूरो ने 100वां स्वदेशी युद्धपोत तैयार कर भारत की समुद्री शक्ति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. टग बोट और सीवर्ड डिफेंस बोट से शुरू होकर स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर तक का सफर, आत्मनिर्भर भारत की मिसाल है. अब यह ब्यूरो अगली पीढ़ी के विध्वंसक, फ्रिगेट और कोरवेट्स के निर्माण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है, जो भारत को 2047 तक एक विकसित समुद्री राष्ट्र बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा.