NATO's Ultimatum to India: क्या भारत की स्वतंत्र विदेश नीति पर अब तक का सबसे बड़ा हमला होने वाला है? दुनिया के सबसे शक्तिशाली सैन्य संगठन NATO ने भारत को सीधी धमकी देते हुए कहा है कि अगर रूस के साथ व्यापार बंद नहीं किया गया, तो भारत पर "बहुत बुरी तरह चोट पहुंचाने वाले" आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे. NATO चीफ मार्क रूट की सीधी धमकी क्या है और क्यों दी गई? आखिर पश्चिमी देश भारत और चीन से क्यों frustated हैं? ऐसे तमाम सवाल हैं. इस वीडियो में हम आपको भारत के सामने खड़ी इस सबसे बड़ी भू-राजनीतिक दुविधा (Geopolitical Dilemma) के हर पहलू को बारीकी से समझा रहे हैं. एक तरफ दशकों पुरानी रूस की दोस्ती है और दूसरी तरफ दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्तियों का दबाव है.