INS Tamal: भारतीय नौसेना के एक नए प्रहरी का उदय देखने के लिए तैयार हो जाइए. अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 जुलाई 2025 को भारत का अंतिम आयातित युद्धपोत आईएनएस तमाल (INS Tamal) इंडियन नेवी में शामिल होगा. बता दें कि नवीनतम फ्रिगेट, स्टील्थ, ताकत और अगली पीढ़ी की तकनीक के साथ बनाया गया. रूस के यांतार शिपयार्ड में आईएनएस तमाल निर्मित किया गया है. इस वीडियो में आपको खास जानकारी मुहैया कराते हैं.