trendingVideos1zeeHindustan2821295
Videos

इंडियन नेवी के बेड़े में सबसे दमदार युद्धपोत! समंदर में धमाल मचाएगा आईएनएस तमाल; देखें VIDEO

समंदर में आईएनएस तमाल के धमाल मचाने का समय अब आ चुका है. कुछ ही घंटों का इंतजार है, जिसके बाद भारतीय नौसेना के बेड़े में ये दमदार युद्धपोत शामिल हो जाएगा. इंडियन नेवी के INS तमाल की टेस्टिंग पूरी तरह सफल रही है. अब दुश्मनों की धड़कने बढ़ने वाली हैं. 1 जुलाई 2025 यही वो तारीख है तो इतिहास के पन्नों पर दर्ज होने जा रही है. ये वारशिप ब्रम्होस, एके-630 जैसे घातक हथियारों से लैस रहेगा. तो चलिए आपको इस वीडियो में इसकी झलक दिखा देते हैं.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More