समंदर में आईएनएस तमाल के धमाल मचाने का समय अब आ चुका है. कुछ ही घंटों का इंतजार है, जिसके बाद भारतीय नौसेना के बेड़े में ये दमदार युद्धपोत शामिल हो जाएगा. इंडियन नेवी के INS तमाल की टेस्टिंग पूरी तरह सफल रही है. अब दुश्मनों की धड़कने बढ़ने वाली हैं. 1 जुलाई 2025 यही वो तारीख है तो इतिहास के पन्नों पर दर्ज होने जा रही है. ये वारशिप ब्रम्होस, एके-630 जैसे घातक हथियारों से लैस रहेगा. तो चलिए आपको इस वीडियो में इसकी झलक दिखा देते हैं.