तिहाड़ जेल में 35 साल तक सेवा देने वाले पूर्व अधिकारी सुनील गुप्ता ने भारतीय जेल प्रणाली की सबसे बड़ी सच्चाई को उजागर किया है. इस विस्फोटक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे तिहाड़ का सिस्टम बड़े और प्रभावशाली लोगों के आगे घुटने टेक देता है.इस वीडियो में सुनील गुप्ता ने खुलासा किया कि कैसे एक बड़े राजनेता, अमीर बिजनेसमैन या खूंखार गैंगस्टर के आने पर सिस्टम 'फ्लैट' हो जाता है. सुब्रत रॉय सहारा (Subrata Roy Sahara), यूनिटेक (Unitech) और सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) जैसे मामलों में क्या हुआ था? जेल की सबसे महत्वपूर्ण 'सुपरिंटेंडेंट' की पोस्ट पर बाहर से सिविलियन क्यों लाए जाते हैं? क्यों तिहाड़ में बड़े कांड होते रहे हैं और भविष्य में भी होते रहेंगे? जेलों में प्रोफेशनलिज्म की कमी का मूल कारण क्या है? यह इंटरव्यू सिर्फ तिहाड़ की कहानी नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम पर एक गंभीर टिप्पणी है. देखिए सुनील गुप्ता का यह बेबाक और सनसनीखेज खुलासा.