क्या वाकई कोविड वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) से युवाओं में हार्ट अटैक और अचानक मौत का खतरा बढ़ रहा है? देशभर में फैली इस चर्चा पर अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने ICMR और AIIMS की स्टडी के आधार पर बड़ा और स्पष्ट बयान जारी किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि ICMR की स्टडी में कोविड-19 के टीकों और युवाओं में अचानक हो रही मौत के बीच कोई लिंक नहीं पाया गया है. सरकार इन मौतों के सही कारणों का पता लगाने के लिए आगे भी रिसर्च कर रही है.