Ram Mandir Ayodhya: जयपुर के इस कलाकार ने अपनी कलाकारी का खूबसूरत प्रदर्शन किया है. युवा मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने भगवान राम की छोटी मूर्ति पेंसिल के नोक श्री राम की 1.3 cm लंबी छवि उकेरी है. ये मूर्ति बनाने में नवरत्न को 5 दिन का समय लगा. बता दें कि कलाकार नवरत्न गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं.