trendingVideos1zeeHindustan2102214
Videos

UP News: जाट और खाप के चौधरियो ने BJP - RLD गठबंधन का किया समर्थन

UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी और आरएलडी गठबंधन की चर्चाओं के बीच आरएलडी के गढ़ बागपत में जाट और खाप चौधरी होने वाले इस गठबंधन का खुलकर समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी जहां जाएंगे खाप और उनके समर्थक उनके साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जयंत सरकार के साथ पावर में आएंगे तो किसानों और नौजवानों सहित तमाम वर्ग का फायदा होगा. बीजेपी आरएलडी गठबंधन का समर्थन करते हुए देशखाप के थांबा चौधरी बृजपाल सिंह ने बताया कि चौधरी जयंत जो निर्णय लेंगे सही लेंगे.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More