राज्यसभा में रयासी (Reasi) आतंकी हमले पर चर्चा के दौरान सांसद जया बच्चन ने सरकार पर अब तक का सबसे भावुक और तीखा हमला बोला. उन्होंने सरकार द्वारा ऑपरेशन को 'सिंदूर' नाम दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा, "यह नाम सिंदूर दिया क्यों? सिंदूर तो लोगों का उजड़ गया!" इस भाषण में जया बच्चन ने अनुच्छेद 370 हटाने के बाद सरकार के आतंकवाद खत्म करने के वादों को खोखला बताया. उन्होंने कहा कि सरकार के इसी भरोसे पर तीर्थयात्री कश्मीर गए थे, लेकिन उन्हें जन्नत की जगह मौत मिली. उन्होंने सरकार पर अहंकार का आरोप लगाते हुए मांग की कि उन्हें पीड़ितों के परिवारों से माफी मांगनी चाहिए.