trendingVideos1zeeHindustan2832736
Videos

गन हिल की बर्फीली चोटियों पर तोपची सैनिकों ने दिखाई ऐसी बहादुरी; दुश्मनों के छूट गए पसीने

कारगिल युद्ध से जुड़ी ऐसी कई लड़ाइयां हैं, जिनकी कहानी हर देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर देती हैं. 26वें कारगिल विजय दिवस समारोह के एक भाग के रूप में, ऑपरेशन विजय के दौरान आग और रोष से बाजी पलटने वाले तोपची सैनिकों के बेजोड़ पराक्रम के सम्मान में, प्रतीकात्मक रूप से गन हिल कहे जाने वाले पीटी 5140 तक एक स्मारक पदयात्रा का आयोजन किया गया. पीटी 5140 (गन हिल) की बर्फीली चोटियां तोपची सैनिकों की बहादुरी, बलिदान और अदम्य साहस को दर्शाती हैं. भारतीय सेना के 87 बहादुर सैनिकों ने भारतीय तोपखाने की शक्ति को सलाम करने के लिए गन हिल तक अभियान चलाया.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More