कारगिल युद्ध के 26 वर्ष आगामी 26 जुलाई, 2025 को पूरे हो रहे हैं। इस युद्ध में भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई, बल्कि विजय का परचम फहराकर भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. इस युद्ध में भारत के सैनिकों की शहादत को 'विजय दिवस' के रूप में याद किया जाता है. हमारे बहादुरों की बेजोड़ वीरता को श्रद्धांजलि देने का वक्त एक बार फिर नजदीक आ रहा है. उनका साहस कारगिल की ऊंचाइयों पर गूंजता है, जो हमेशा के लिए भारत की आत्मा में अंकित हो गया है.