कारगिल युद्ध के नायकों के सम्मान में साइकिल अभियान का आयोजन किया गया. बीते 25 जून को सियाचिन बेस कैंप की बर्फीली ऊँचाइयों से साइकिल अभियान शुरू हुआ था, लद्दाख में 680 किलोमीटर की कठिन दूरी तय करने और 9,000 फीट से 18,000 फीट की ऊंचाई वाले हिमाच्छादित पर्वतीय दर्रों को पार करने के बाद, द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर समाप्त हुआ. ऑपरेशन डिवीजन में फॉरएवर के वीर सैनिकों ने कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस कठिन यात्रा को अंजाम दिया. टीम ने छात्रों, एनसीसी कैडेटों और समुदाय के सदस्यों के साथ मिलकर युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया.