trendingVideos1zeeHindustan2822232
Videos

भारतीय सेना ने गढ़ी वीरता की एक और कहानी; कारगिल की टीम होर्कर पोये ने जीती चैंपियनशिप ट्रॉफी

कारगिल विजय दिवस 2025 को लेकर सैन्य बलों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. एकता के उत्साहपूर्ण उत्सव और कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए, भारतीय सेना ने स्थानीय अधिकारियों और मेट्रो ज़ोन ग्रुप, इंदौर के सहयोग से, कारगिल विजय दिवस 2025 की तैयारियों के तहत 25 से 27 जून 2025 तक पदुम, ज़ांस्कर घाटी में ज़ांस्कर तीरंदाजी प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया. सुरू और ज़ांस्कर घाटियों की 20 से अधिक तीरंदाजी टीमें आधुनिक तीरंदाजी के लिए अपने कौशल और उत्साह का प्रदर्शन करने के लिए एक साथ आईं- खेल के माध्यम से सौहार्द, क्षेत्रीय गौरव और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया. कारगिल की टीम होर्कर पोये ने चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती, जबकि शीर्ष तीन तीरंदाज ज़ांस्कर घाटी से थे. इस आयोजन में उच्च-ऊर्जा भागीदारी, जीवंत दर्शक और भारतीय सेना और स्थानीय समुदायों के बीच मजबूत बंधन की झलक देखने को मिली.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More