trendingVideos1zeeHindustan2822313
Videos

भारत पाकिस्तान के बीच हुआ भीषण युद्ध! इंडियन आर्मी के इस जवान ने काला पत्थर रिज पर ऐसे फहराया तिरंगा

29-30 जून 1999 की रात को 17 गढ़वाल राइफल्स के कैप्टन जिंटू गोगोई, वीर चक्र (पी) अपने सैनिकों का नेतृत्व काला पत्थर रिज की चोटी पर कर रहे थे. कारगिल युद्ध के दौरान बटालिक सेक्टर में काला पत्थर रिज रणनीतिक बिंदु था. दुश्मन सैनिकों से घिरे होने के बावजूद, उन्होंने वीरतापूर्वक उनमें से दो को मार गिराया. अपने सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की और राष्ट्र के गौरवशाली भविष्य के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. लांस नायक देवेंद्र प्रसाद, एसएम (पी) ने वीरतापूर्वक लड़ते हुए इस युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया. पूरा भारत हमारे वीरों को सलाम करता है. वीडियो देखिए.

Advertisement
Video Thumbnail
Read More