कारगिल युद्ध के दौरान आज के ही दिन 4 जुलाई 1999 को द्रास सेक्टर के प्वाइंट 4875 (मुश्कोह) की लड़ाई इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है. हमारे नायकों ने हमारी मातृभूमि के हर इंच की रक्षा के लिए बेजोड़ साहस के साथ लड़ाई लड़ी. उनकी विरासत हर भारतीय के दिल की धड़कन में जीवित है. प्वाइंट 4875, मुश्कोह की लड़ाई हमारे देश के बहादुर जवानों की शूरवीरता को दर्शाता है, जिन्होंने असंभव बाधाओं के बावजूद लड़ाई लड़ी, धैर्य और बलिदान के साथ ऊंचाइयों को दोबारा हासिल किया.