5 अगस्त - ये तारीख सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत है. आज अनुच्छेद 370 (Article 370) को निरस्त किए जाने की 6ठी वर्षगांठ है. इस मौके पर जहां एक तरफ पूरी घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं, वहीं दूसरी ओर पर्यटकों के चेहरे पर खुशी और सुरक्षा का भाव है. साल 2019 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया था. आज 6 साल बाद कश्मीर घूमने आए पर्यटक क्या सोचते हैं? इस रिपोर्ट में सुनिए उनकी ज़ुबानी, कैसे वो अब बिना किसी डर के इन खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं और उन्हें यहां कितना विकास नजर आ रहा है.