Jammu-Kashmir में हो रही आतंकी घटनाओं पर कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा, "यह इनके(BJP) कंट्रोल में नहीं है, वे 370 हटाकर श्रेय लेना चाहते थे लेकिन आतंकी गतिविधियां कम नहीं हुई है... इन्हें(BJP) देखना चाहिए कि यह इनकी असफलता है। भाजपा ने खुद PDP के साथ सरकार बनाई थी और अब ये उन्हें कटघरे में खड़ा कर रहे हैं... 370 से वे जब तक लोगों का दिल नहीं जीतेंगे तब तक इसका कोई मतलब नहीं है, कि वहां के आम लोग क्या सोचते हैं..."