वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोडशो वाराणसी में शुरू हो गया है। सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोडशो शुरू करने से पहले मोदी ने मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के गेट चौराहे से उनका रोडशो शुरू हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थक सड़क के दोनों ओर मौजूद रहे।