Bhojpuri Star Pawan Singh पर आखिरकरा BJP ने वो एक्शन ले ही लिया जिसकी उन्हें चेतावनी दी गई थी. पवन सिंह को BJP की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित (Pawan Singh Suspended From BJP Party) कर दिया गया है. दरअसल पवन सिंह ने ऐलान किया था कि बीजेपी सदस्य होने के बावजूद वो NDA के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री RK Singh ने गुरुवार को पवन सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.वहीं अब BJP ने पवन सिंह को पार्टी से निकाल दिया है.