भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. मनु ने न केवल निशानेबाजी में देश का 12 साल का पदक का सूखा समाप्त किया, बल्कि वह ओलंपिक में मेडल हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गईं. संसद में मनु को स्पीकर ओम बिरला ने भी बधाई दी.