MP Election Results: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी गदगद है. सीएम शिवराज सिंह को जमकर बधाईयां मिल रही है इसी बीच एक मुस्लिम महिला शिवराज सिंह से मिलने सीएम हाउस पहुंची जहां उसने बताया कि बीजेपी को वोट देने पर उसके देवर ने उसके साथ मारपीट की उसे प्रताड़ित किया. इस सीएम शिवराज ने पीड़ित महिला को पूरी सुरक्षा व आर्थिक मदद का आश्वासन दिया. कहा कि बहन तुम किसी बात की चिंता मत करना, तुम्हारा भाई सदैव तुम्हारे साथ है.