Magicians Trick Viral Video: जादूगर के शो आपने देखे ही होंगे. कैसे जादूगर अपने हाथ की सफाई से लोगों को हैरत में डाल देते हैं जिसे देख आप अपनी आंखों में विश्वास नहीं कर पाते. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जादूगर की चालाकी पकड़ी जाती है. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही जादूगर ने अपनी जादूगरी दिखाई उसका ये ट्रिक कैमरे में कैद हो गई.