महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "...विपक्ष को महाराष्ट्र की जनता ने जो साफ बहुमत दिया है उसका स्वागत करना चाहिए... हमारी 2.5 साल की महायुति की सरकार ने इतना काम किया है, इतनी योजनाओं को लागू किया है जिसका परिणाम ये आया है... हमारी सरकार ने इतने ऐतिहासिक काम किए हैं जिसे सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा... अभी झारखंड में चुनाव हुआ, वायनाड में चुनाव हुआ... जहां-जहां उनकी(विपक्ष) जीत होती है तो EVM अच्छा है... यह पिछले कई सालों से जारी है...