Maharashtra-Jharkhand Election Dates: चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों का ऐलान मंगलवार को करने की बात की तो अब इस ऐलान को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. JMM के नेता Manoj Pandey और Jharkhand Congress Chief Rajesh Thakur ने भी चुनाव आयोग को सवालों के घेरे में लिया है. और BJP पर भी निशाना साधा है.