राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे को लेकर नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सदन के नेता जेपी नड्डा के बीच तीखी बहस देखने को मिली. खरगे ने जहां ट्रंप के बयान को देश का अपमान बताया, वहीं जेपी नड्डा ने उन्हें नियम याद दिलाते हुए कहा कि सरकार चर्चा से नहीं भाग रही है. आपको इस वीडियो में बताते हैं कि खरगे ने ट्रंप के "24 बार" वाले बयान पर सरकार को क्यों घेरा? जेपी नड्डा ने जन्मदिन की बधाई देने के बाद खरगे पर कैसे पलटवार किया? सदन में रूल 267 और 167 पर क्यों चर्चा हुई? नड्डा ने क्यों कहा, "तर्क में अपनी ताकत होती है, चिल्लाने की जरूरत नहीं है." सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के लिए क्या भरोसा दिया?