Chhata Pakadne Ka Jugaad Video: सोशल मीडिया में एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शख्स ने छाता पकड़ने के लिए गजब का जुगाड़ लगाया है. शख्स ने 2 हैंगरों को टेप से जोड़कर उसमें छाता बांध दिया है और बैग की तरह पीठ पर टांग लेता है. शख्स के इस वीडियो को देख जमकर कमेंट कर रहे हैं और शख्स की तारीफ कर रहे हैं.