Asia Cup 2025 का ऐलान हो गया है और भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत 14 सितंबर तय की गई है, लेकिन इसी बीच पहलगाम हमले के बाद देश में गुस्सा है. सवाल ये है कि क्या भारत को पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना चाहिए जब सीमा पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं? आपको इस वीडियो में इस विवाद का विस्तार से विश्लेषण करेंगे. सवाल ये उठ रह हैं कि जो देश बार-बार अपनी नापाक करतूतों से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है, भला उससे किसी भी तरह का संबंध रखने या मैच खेलने का क्या मतलब है?