क्वाड समिट (Quad Summit) में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया को कड़ा और स्पष्ट संदेश दिया है. हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया को आतंकवाद पर 'जीरो टॉलरेंस' (Zero Tolerance) की नीति अपनानी चाहिए और भारत को अपने लोगों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है, और भारत इस अधिकार का इस्तेमाल करेगा.