पूर्वोत्तर भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है. देश की आजादी के लगभग 78 साल बाद, सीमावर्ती राज्य मिजोरम आखिरकार भारतीय रेलवे के नक्शे पर आ गया है. भारतीय रेलवे ने तमाम भौगोलिक चुनौतियों और उग्रवाद जैसी समस्याओं पर विजय पाते हुए बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन (Bairabi-Sairang Railway Line) का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है. यह रेलवे लाइन सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट का जरिया नहीं, बल्कि विकास, सुरक्षा और देश के बाकी हिस्सों से जुड़ाव का प्रतीक है. म्यांमार और बांग्लादेश की सीमा से सटे इस राज्य तक रेल की पटरियों का पहुंचना एक बहुत बड़ी इंजीनियरिंग और रणनीतिक उपलब्धि है. जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक रेल लाइन का उद्घाटन कर इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे.