क्या आप भारत के उस किले का इतिहास जानते हैं, जिसे मुगल जेल बना दिया गया. ये किला 1546 ई. में शेर शाह सूरी के बेटे सलीम शाह सूरी द्वारा निर्मित किया गया था. यह पत्थर का प्रहरी कभी साम्राज्यों के बीच खड़ा था. शेरगढ़ की रखवाली से लेकर औरंगजेब के अधीन मुगल जेल बनने तक, सलीमगढ़ ने सब कुछ देखा है. चाहें वो शाही विश्वासघात हो, या युद्ध की योजना और यहां तक कि क्रांति भी. सलीमगढ़ किले के छिपे हुए इतिहास को जानने के लिए वीडियो देखें.